TOP NEWS:SSG का अधिकारी ढेर:आतंकियों से निपटने निकले,खुद शिकार बन गए...

पाकिस्तान की स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG),जिसे देश की सबसे ‘प्रोफेशनल फोर्स’ माना जाता है,उसके अधिकारी मेजर मोइज अब्बास शाह की मौत ने पाकिस्तान की आतंरिक सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

मेजर शाह वही अधिकारी हैं, जिन्होंने 2019 में भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को गिरफ़्तार किया था। वे हाल ही में वजीरिस्तान के सरौघा इलाके में चलाए जा रहे ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे।

आश्चर्य की बात यह है कि जिस गुट – पाकिस्तान तालिबान – को कभी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने ‘रणनीतिक संपत्ति’ माना था, आज वही ताकतें पाकिस्तानी फौज को लहूलुहान कर रही हैं।
शाह की मौत इस बात का प्रतीक बन चुकी है कि पाकिस्तान अब अपनी ही बनाई आग में झुलस रहा है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे