World News:ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका का सर्जिकल स्ट्राइक,‘बंकर बस्टर’से मचा कोहराम...

अमेरिकी वायुसेना द्वारा 22 जून को ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हाई-प्रिसीजन हमलों की असरकारिता को खुद ईरान ने स्वीकार किया है। इस्माइल बाघई के अनुसार, 'बंकर बस्टर' बमों से “परमाणु ढांचे को काफी हानि हुई।”

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि “ईरान नर्क से गुजरा और उसे न्यूक्लियर मंसूबे छोड़ने पड़े।” हालांकि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ईरान का कार्यक्रम केवल ‘विलंबित’ हुआ है, खत्म नहीं।
विश्लेषकों का मानना है कि यह हमला सैन्य रणनीति के लिहाज से हाई-टेक ऑपरेशन था, जिसमें अमेरिकी तकनीक की श्रेष्ठता दिखी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे