मध्यप्रदेश में फर्जी उपस्थिति का भंडाफोड़:6 अतिथि विद्वानों को मिली बर्खास्तगी...
भोपाल।।मध्यप्रदेश सरकार ने फर्जी उपस्थिति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है,उच्च शिक्षा विभाग ने 6 अतिथि विद्वानों को बर्खास्त कर दिया है।जिन्होंने सार्थक ऐप पर फर्जी उपस्थिति दर्ज की थी,ये विद्वान विदिशा जिले के गंजबासौदा के शासकीय कन्या महाविद्यालय में कार्यरत थे।बर्खास्त किए गए अतिथि विद्वानों के नाम
-प्रकाश चंद मौर्य
-हेमंत कुमार अहिरवार
-हेमंत कुमार सक्सेना
-सूर्यकांत शर्मा
-डॉ.सरताज मंजू पर्रे
-संजय कुमार राय
कार्रवाई के कारण
-फर्जी उपस्थिति:अतिथि विद्वानों ने सार्थक ऐप पर फर्जी उपस्थिति दर्ज की थी।
-अमयार्दित कार्य:उनका यह कार्य अमर्यादित पाया गया।
-अन्यत्र स्थान से उपस्थिति:बर्खास्त किए गए अतिथि विद्वान संस्था में न होकर अन्यत्र स्थान से सार्थक ऐप पर उपस्थिति लगाते हुए पाए गए।
उच्च शिक्षा मंत्री के निर्देश
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है,मंत्री ने अतिथि विद्वानों द्वारा शैक्षणिक परिवेश को दूषित करने को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
कार्रवाई का प्रभाव
इस कार्रवाई के बाद हड़कंप सा मचा है और अन्य कर्मचारियों को भी अपने काम के प्रति सजग रहने का संदेश गया है।