Crime:मध्यप्रदेश में रिश्वत का काला सच:रिटायरमेंट से चंद घंटे पहले धरा गया अफसर...

मध्यप्रदेश में रिश्वत का काला सच:रिटायरमेंट से चंद घंटे पहले धरा गया अफसर...

सागर।।मध्यप्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन को रिटायरमेंट से एक दिन पहले 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।संतोष कुमार जैन पर आरोप है कि उन्होंने कृषि व्यापारी सुनील कुमार जैन से लाइसेंस रिन्यूअल,प्रिंसिपल सर्टिफिकेट और सैंपल रिपोर्ट पास कराने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी,जिसमें से 10 हजार रुपये पहले ही ले लिए गए थे।

कार्रवाई की वजह

-रिश्वत की मांग:संतोष कुमार जैन ने सुनील कुमार जैन से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी,जो कि लाइसेंस रिन्यूअल और अन्य कार्यों के लिए थी।

-लोकायुक्त में शिकायत:सुनील कुमार जैन ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की,जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर संतोष कुमार जैन को रंगे हाथों पकड़ लिया।

लोकायुक्त की कार्रवाई

-रंगे हाथों पकड़ाए:लोकायुक्त टीम ने संतोष कुमार जैन को रंगे हाथों पकड़ लिया और उनके पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली।

-FIR दर्ज:लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर ली है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी की रिटायरमेंट

-रिटायरमेंट से एक दिन पहले पकड़े गए:संतोष कुमार जैन एक दिन बाद यानी 30 जून को रिटायर होने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनकी करतूत पकड़ी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे