मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है। इस बार केंद्र में हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी। जिस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था — जिसमें एक युवक को मल खिलाने का आरोप सरपंच पर लगाया गया था — अब उसी मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस का दावा है कि यह कहानी गढ़ी गई थी, और इसके सूत्रधार कोई और नहीं, खुद कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी हैं।
ग्रामीण गजराज लोधी के शपथपत्र ने तूफान खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि उन्हें झूठ बोलने के लिए कांग्रेस नेता ओरछा ले गए, पैसे दिए और दबाव बनाया। पुलिस ने पटवारी पर एफआईआर दर्ज कर दी है।अब देखना यह है कि यह FIR एक राजनीतिक नाटक का दृश्य है या सच का आईना।