देश में पहचान और दस्तावेज़ीकरण की प्रक्रिया अब स्मार्ट हो रही है। 13वें पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पासपोर्ट सेवा 2.0 का शुभारंभ किया।
इस नई सेवा के तहत अब आम नागरिक ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है — जिसमें एक स्मार्ट चिप होगी, जो पूरी जानकारी को संरक्षित और सुरक्षित रखेगी।
सरकार के अनुसार यह पासपोर्ट ICAO के अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरता है और सुरक्षा के मामले में टेंपर प्रूफ है।
अब न केवल आवेदन की प्रक्रिया डिजिटल हुई है बल्कि mPassport Police App से पुलिस वेरिफिकेशन भी मात्र 5-7 दिन में पूरा किया जा सकता है।