क्या देश के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान अब बेटियों के लिए असुरक्षित हो गए हैं?
कोलकाता के लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा के साथ गार्डरूम में हुए गैंगरेप ने देश की आत्मा को झकझोर कर रख दिया है।
घटना केवल एक छात्रा के साथ हिंसा नहीं, बल्कि यह उस पूरे सिस्टम के गिरने की दास्तान है, जहाँ लड़की मदद के लिए चिल्लाती रही और आरोपी तमाशबीन बने रहे।
यह घटना उस वक्त हुई जब छात्रा छात्र संगठन की बैठक से निकल रही थी। उसने खुद बताया कि कैसे उसे पैनिक अटैक आया, मदद के लिए गिड़गिड़ाई, पर आरोपियों को रहम नहीं आया।
क्या ऐसे ही कैंपस में कानून की पढ़ाई होगी?
यह सवाल आज हर भारतीय के मन में है।