मध्यप्रदेश का वाइल्डलाइफ अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के और करीब आने जा रहा है। राज्य सरकार ने अपनी नई योजना के तहत प्रसिद्ध टाइगर रिजर्व — बांधवगढ़ और कान्हा — को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।
इस सेवा का मकसद है विदेशी और हाई एंड डोमेस्टिक टूरिस्ट्स को फास्ट, सुविधाजनक और प्रीमियम एक्सेस देना।
खास बात यह है कि राज्य को तीन प्रमुख सेक्टरों में बाँटा गया है और हर सेक्टर में प्रमुख टूरिज्म स्पॉट्स को हेलीकॉप्टर नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इससे खजुराहो, ओरछा, महेश्वर जैसे सांस्कृतिक केंद्र भी अब पर्यटकों की लिस्ट में ऊपर आएंगे।
पर्यटन विभाग को उम्मीद है कि हेलीकॉप्टर सेवा के ज़रिए प्रदेश को ग्लोबल टाइगर टूरिज्म मैप पर मजबूती से स्थापित किया जा सकेगा।