बीजिंग। चीन में एक 24 वर्षीय युवती यिन शुए ने कथित रूप से अमीर बनने के लिए 8 अमीर पुरुषों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उनके घरों से चोरी की। पुलिस जांच में सामने आया कि शुए ने खुद को आकर्षक बनाने के लिए पहले प्लास्टिक सर्जरी कराई, फिर फिटनेस और ड्रेसिंग पर काम किया।
सोशल मीडिया के ज़रिए वह अमीर पुरुषों से जुड़ती और उनके घर में रुकने के बहाने महंगे सामान चुरा लेती। इन चोरियों से उसने करीब 22 लाख रुपये कमाए।
हालांकि उसकी यह योजना तब फेल हो गई जब वेलेंटाइन डे पर वह नौवें प्रेमी के घर चोरी करते वक्त कैमरे में कैद हो गई। उसके बाद बॉयफ्रेंड ने पुलिस बुला ली और शुए को गिरफ्तार कर लिया गया।
अब मामले की तफ्तीश चल रही है और यिन ने चोरी की बात कबूल कर ली है। यह मामला ऑनलाइन अपराध और सोशल इंजीनियरिंग का ज्वलंत उदाहरण बन गया है।