ट्रैवेलर्स का भरोसा टूटा..?एयर इंडिया की फ्लाइट्स रद्द, यात्री बोले - 'अब दूसरी एयरलाइंस बेहतर विकल्प'"

इंदौर।।"हमने एयर इंडिया का टिकट रद्द कर दिया क्योंकि अब डर लगता है।" — यह कहना है इंदौर की एक महिला यात्री का, जो अपने परिवार के साथ दिल्ली जाने वाली थी। एयर इंडिया की लगातार तकनीकी गड़बड़ियों और फ्लाइट्स कैंसिलेशन से आम यात्री में बेचैनी बढ़ गई है।

12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI171 हादसे का शिकार हुई थी। इसके बाद एयर इंडिया की कई उड़ानों में तकनीकी खामी सामने आई है। मंगलवार को 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा।

DGCA ने तत्काल संज्ञान लेकर एयर इंडिया को सुरक्षा और समयबद्ध संचालन के लिए निर्देश जारी किए हैं।

ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन बताते हैं, “इंदौर जैसे शहर में एयर इंडिया का टिकट अब सेकंड चॉइस बन चुका है।”

क्या एयर इंडिया यात्रियों का भरोसा दोबारा जीत पाएगी? यह आने वाला समय बताएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे