तिरुपति/नई दिल्ली।।आंध्र प्रदेश में भगवान वेंकटेश्वर के भक्तों के लिए एक बड़ी खबर है। रेनिगुंटा हवाई अड्डे का नाम बदलकर अब 'श्री वेंकटेश्वर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा' किया जा रहा है। यह प्रस्ताव तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने केंद्र सरकार को भेजा है।
टीटीडी अध्यक्ष बीआर नायडू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि श्रद्धालुओं को एक दिव्य अनुभव देने के लिए एयरपोर्ट की बनावट में भी धार्मिक आभा का समावेश होगा।
श्रद्धालुओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। चेन्नई से तिरुमाला आने वाले एक यात्री ने कहा, “अब एयरपोर्ट पर उतरते ही श्रीवास्तु की अनुभूति होगी।”
बेंगलुरु में श्रीवारी मंदिर की योजना, 100 इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था और कॉलेज आधुनिकीकरण जैसे अन्य प्रयासों के माध्यम से टीटीडी अब आस्था के साथ-साथ सुविधा का भी ख्याल रख रहा है।