इंदौर। यह कोई पुराण की कथा नहीं, बल्कि 21वीं सदी की भयावह सच्चाई है। महाभारत की घटनाएं आज फिर समाज के सामने खड़ी हैं। इंदौर से आई एक शर्मनाक खबर में एक पति ने अपनी पत्नी को जुए में हारने के बाद दोस्तों के हवाले कर दिया, जिन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म किया।
धार जिले की रहने वाली पीड़िता ने इंदौर महिला थाना में शनिवार को मामला दर्ज कराया है।पीड़िता के अनुसार, उसका पति वर्षों से जुए का आदी है। एक दिन जब वह सब कुछ हार गया, तो अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया और उसे जबरन अपने दोस्त के पास भेज दिया। वहां उस जुआरी दोस्त ने उसके साथ बलात्कार किया।
पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्तों पर दुष्कर्म और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच अब धार पुलिस के हवाले कर दी गई है।