जबलपुर।।नगर निगम की सफाई व्यवस्था इन दिनों आम लोगों के लिए सिरदर्द बन गई है,मोहल्ले के लोग अब यह जान ही नहीं पाते कि निगम की गाड़ी कब आई और कब चली गई,न सीटी सुनाई देती है,न कोई सूचना मिलती है।
कभी जबलपुर की गली-गली में झाड़ू की आवाज और गाड़ी की सीटी सुनी जाती थी,लेकिन अब कई मोहल्लों में हफ्तों से कचरा पड़ा हुआ है।कई नागरिकों ने बताया कि गाड़ी समय पर नहीं आती और सफाई कर्मचारी अक्सर गायब रहते हैं।
नगर निगम से जवाब मांगने पर या तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिलता या बात टाल दी जाती है,स्थानीय पार्षदों का कहना है कि वे शिकायतें ऊपर तक भेज रहे हैं,लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।