"रवि शास्त्री की टेस्ट-11: भविष्य की नींव या प्रयोग?"

नई दिल्ली।।पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने आगामी इंग्लैंड टेस्ट से पहले अपनी आदर्श भारतीय एकादश का चयन किया है। यह टीम कई युवा चेहरों से सजी है जो भविष्य में भारत की टेस्ट नींव बन सकते हैं।

जायसवाल और राहुल जैसे टेक्निकली मजबूत ओपनर, नंबर-3 पर साई सुदर्शन जैसा युवा बल्लेबाज़, और नंबर-4 पर कप्तान गिल – यह लाइनअप अगले दशक की ओर इशारा करती है। नंबर 5-6 पर करुण नायर और ऋषभ पंत का चयन शास्त्री के अनुभव व पुनर्निर्माण के दृष्टिकोण को दर्शाता है।

गेंदबाजी में बुमराह-सिराज की जानी-पहचानी जोड़ी के साथ प्रसिद्ध या अर्शदीप जैसा युवा चेहरा संतुलन को बनाए रखता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता भी शास्त्री की इस सोच को अपनाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे