नई दिल्ली।।दुनिया की सबसे मुनाफे वाली क्रिकेट लीग चलाने वाला BCCI अब एक आर्थिक झटके की गिरफ्त में है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को IPL फ्रेंचाइज़ी कोच्चि टस्कर्स केरल के पक्ष में मध्यस्थता फैसले को बरकरार रखते हुए 538 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया।
यह फैसला बीसीसीआई की लीगल टीम की रणनीति पर गंभीर सवाल खड़े करता है, वहीं स्पोर्ट्स गवर्नेंस में अनुबंधीय पारदर्शिता की ज़रूरत को भी उजागर करता है। कोच्चि फ्रेंचाइज़ी को जिस तरह 2011 में निष्कासित किया गया, वह अनुबंध उल्लंघन के दायरे में आया।
अब BCCI को न केवल इतनी बड़ी रकम चुकानी होगी, बल्कि इसके आर्थिक मॉडल और लीग संरचना में भी संभावित बदलाव की उम्मीद की जा रही है।