Ola का ज़ीरो कमीशन मॉडल: ड्राइवरों को मिली पूरी इनकम की आज़ादी, बिजनेस मॉडल में बड़ा बदलाव
नई दिल्ली।।भारत की अग्रणी राइड-हेलिंग कंपनी Ola ने अपने प्लेटफॉर्म पर कार्यरत ड्राइवरों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए देशभर में “Zero Commission Model” की घोषणा कर दी है। इस मॉडल के तहत कंपनी अब ड्राइवरों की इनकम में कोई हिस्सा नहीं लेगी, जिससे ऑपरेटर को उसकी पूरी राइड आय का मालिकाना हक़ मिलेगा।
कंपनी के मुताबिक यह नई रणनीति ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में एक स्थायी और स्वावलंबी नेटवर्क के निर्माण की दिशा
में एक बड़ा कदम है। Ola के इस कदम से जुड़े 10 लाख से अधिक ड्राइवर लाभान्वित होंगे।
Ola के प्रवक्ता ने कहा कि यह कदम ड्राइवर इकॉनमी को सशक्त करेगा और कंपनी की ग्राहक सेवा को भी बेहतर बनाएगा। कंपनी अब पूरी तरह ‘ड्राइवर ऑनरशिप’ और ‘टेक-संचालित सेवा’ की ओर बढ़ रही है।