रतलाम/जावरा। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के एक गांव में उस वक्त मातम छा गया, जब एक निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी धंसने से दो मजदूर उसकी गिरफ्त में आ गए। 40 फीट गहरे कुएं में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान अचानक बारिश से मिट्टी धसक गई। उस वक्त विक्रम सिंह और अमर सिंह नाम के दो श्रमिक अंदर काम कर रहे थे।
करीब 6 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रात दो बजे दोनों शव बाहर निकाले जा सके, मगर जीवन की लड़ाई वे हार चुके थे। दोनों युवक आलोट तहसील के केलूखेड़ी गांव से रोटी कमाने आए थे, लेकिन अब उनके घरों में चूल्हा नहीं जलेगा... सिर्फ आँसू जलेंगे।
