गठबंधन से बाहर किए जाने पर JMM का सियासी बवंडर, बोले- 16 सीट चाहिए,वर्ना लड़ेंगे अकेले..

पटना/रांची। चुनावी मौसम में गठबंधन की राजनीति अक्सर खट्टे-मीठे मोड़ लेती है। ताजा मामला INDIA गठबंधन से जुड़ा है, जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा ने साफ कर दिया है कि अगर सम्मान नहीं मिला तो वे बिहार में अकेले ही मैदान में उतरेंगे। बात सिर्फ नाराजगी की नहीं, 16 सीटों की सीधी मांग की है।

JMM ने कहा कि उन्होंने गठबंधन धर्म झारखंड में निभाया, अब बारी RJD और कांग्रेस की है। लेकिन महागठबंधन के सूत्रधारों ने झामुमो को अभी ‘स्टैंडबाय’ मोड में रखा है। आरजेडी कह रही है कि जब समय आएगा, विचार किया जाएगा।

बीजेपी ने इस मौके पर सियासी तीर चलाने में देर नहीं की। “तोप मांगो तभी तो बंदूक मिलेगी”, यह कहावत सुनाकर BJP ने संकेत दे दिया कि महागठबंधन की दीवारों में दरारें आ चुकी हैं।

JMM की सीटों की सूची भी तैयार है। कुल 16 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की योजना है। अब देखना है कि यह दबाव की राजनीति असर दिखाएगी या गठबंधन में दरार गहराएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे