केंट बोर्ड का अड़ियल रवैया,आवास आवंटन को लेकर परेशान सहायक शिक्षिका...

eaglenews24x7 की खास रिपोर्ट...

केंट बोर्ड का अड़ियल रवैया,आवास आवंटन को लेकर परेशान सहायक शिक्षिका....

जबलपुर।।जबलपुर कैंट बोर्ड मीडिया में हमेशा से सुर्खियों में छाया रहा है,क्योंकि इस विभाग में भ्रष्टाचार से लेकर लापरवाहियों का भंडार है।आपको बता दे की सन 2008 से केंट बोर्ड के शिक्षा विभाग में पदस्थ नमिता बहेलिया ने सन 2018 में आवास आवंटन के लिए आवेदन दिया था,लेकिन आज दिनांक तक इन्हें रहने के लिए आवास आवंटित नहीं किया गया।

वही जब इस मामले में eaglenews24x7 ने केंट बोर्ड कार्यालय अधीक्षक सरोज विश्वकर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया केंट बोर्ड में अभी आवास खाली नहीं है,जैसे ही आवास खाली होते हैं तो इन्हें आवास आवंटित कर दिया जाएगा। 

मगर बात तो कुछ ओर ही है,eaglenews24x7 के सामने नमिता बहेलिया के पति एडवोकेट मौसम पासी ने कैट बोर्ड के co अभिमन्यु सिंह एवं si अभय सिंह परिहार पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि केंट थाने के सामने बने हुये खाली क्वाटर में si परिहार के आदेश से शराबखोरी की जा रही है।जिसका मैने वीडियो बनाया है क्वाटर खाली होने के बाबजूद भी हमें आवास नहीं दिया जा रहा है एवं केंट बोर्ड में तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को प्रथम श्रेणी का आवास आवंटित किया गया है।पूर्व में राज्य सभा सांसद एवं सांसद के द्वारा आवास आवंटित के लिए केंट बोर्ड को पत्र दिया गया लेकिन इन सभी के आदेशो की अवहेलना कैंट बोर्ड सीईओ कर रहे हैं।क्या केंट बोर्ड के उच्च अधिकारी राज्यसभा सांसद और लोकसभा सांसद से भी बड़े है,केंट बोर्ड के सभी अधिकारी पब्लिक सर्वेंट है और उनकी अफसर साही चरम सीमा पार कर चुकी है....


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे