हर घर में आज होंगे विघ्नहर्ता स्थापित:दुर्लभ संयोग गणेश जन्म के समय का,गणपति स्थापना के 2 ही मुहूर्त,जानिये क्या है...

हर घर में आज होंगे विघ्नहर्ता स्थापित:दुर्लभ संयोग गणेश जन्म के समय का,गणपति स्थापना के 2 ही मुहूर्त,जानिये क्या है...

पं.उमाशंकर अवस्थी...

जबलपुर।।पुराणों के मुताबिक गणेश जी का जन्म भादौ की चतुर्थी को दिन के दूसरे प्रहर में हुआ था।उस दिन स्वाति नक्षत्र और अभिजीत मुहूर्त था,ऐसा ही संयोग 19 सितंबर को बना है।इन्हीं तिथि,वार और नक्षत्र के संयोग में मध्याह्न यानी दोपहर में जब सूर्य ठीक सिर के ऊपर होता है,तब देवी पार्वती ने गणपति की मूर्ति बनाई और उसमें शिवजी ने प्राण डाले थे।

मंगलवार को बना गणेश स्थापना का संयोग:-

विद्वानों का कहना है कि इस योग में गणपति के विघ्नेश्वर रूप की पूजा करने से इच्छित फल मिलता है।गणेश स्थापना पर शश, गजकेसरी,अमला और पराक्रम नाम के राजयोग मिलकर चतुर्महायोग बना हैं।इस दिन स्थापना के साथ ही पूजा के लिए दिनभर में सिर्फ दो मुहूर्त रहेंगे,वैसे तो दोपहर में ही गणेश जी की स्थापना और पूजा करनी चाहिए।समय नहीं मिल पाए तो किसी भी शुभ लग्न या चौघड़िया मुहूर्त में भी गणपति स्थापना की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे