जबलपुर से बड़ी खबर...
आदिवासी छात्रावास में 80 बच्चें फूड पॉइजनिंग का शिकार,जिला प्रशासन ने की उच्चस्तरीय जांच कमेटी का गठन...
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।जबलपुर के रामपुर छात्रावास में 80 बच्चे फूड पॉइजनिंग का हुये शिकार,सभी को अचानक से उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जहां अभी बच्चों की हालत स्थिर है।आपको बता दें कि रामपुर के जिस छात्रावास की ये घटना है,वहां लगभग अध्ययनरत 450 बच्चे रहते हैं।सोमवार को उन्होंने खाना खाया,जिसके बाद से ही इन बच्चों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी।जिन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।फिलहाल जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है,जिसकी निगरानी स्वयं जिला कलेक्टर कर रहें है।
वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय मिश्रा का कहना है कि 80 बच्चों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है और उनका अभी उपचार जारी है।