शरीर पर कोड़े की बरसात,रोडो पर झाड़ू लगाकर पटवारियों ने किया विरोध प्रदर्शन...
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।समूचे मध्यप्रदेश में विगत कई दिनों से सभी पटवारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं,इसी कड़ी में आज जबलपुर स्थित मालवीय चौक में पटवारियों के द्वारा झाड़ू लगाने के साथ-साथ अपने आप को कोड़े मारकर विरोध प्रदर्शन किया गया, साथ ही उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नही मान लेती तब तक वो इसी प्रकार से अपनी हड़ताल जारी रहेगें,वह अब इस बार सरकार से नहीं छलेंगे,क्योंकि जब तक उनको सरकार लिखित में इस बार उनकी माँगों को नही दे देती,तब तक वह निरंतर इस हड़ताल को जारी रखेगें...