दोषी पाए जाने पर कलेक्टर ने किया,एकलव्य आवासीय विद्यालय की प्राचार्य सहित तीन को निलंबित...

दोषी पाए जाने पर कलेक्टर ने किया,एकलव्य आवासीय विद्यालय की प्राचार्य सहित तीन को निलंबित...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।सोमवार रात्रि भोजन के बाद छात्र-छात्राओं के बीमार होने के प्रकरण में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य गीता साहू,बालिका छात्रावास की अधीक्षक प्राथमिक शिक्षक ज्योति बाला गोल्हानी एवं बालक छात्रावास के अधीक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक मोहन पटेल को निलंबित कर दिया गया है।प्रकरण की जांच के लिये कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सौंपे गये प्रतिवेदन पर यह कार्यवाही की गई है।विद्यालय की प्राचार्य गीता साहू को संभागायुक्त अभय वर्मा ने तथा बालक छात्रावास के अधीक्षक मोहन पटेल एवं बालिका छात्रावास की अधीक्षक ज्योति बाला गोल्हानी को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे