आबकारी की दबिश,अलग-अलग जगहों पर मिली कच्ची शराब जप्त...

आबकारी की दबिश,अलग-अलग जगहों पर मिली कच्ची शराब जप्त...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।अवैध मदिरा के विनिर्माण,संग्रहण व विक्रय के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् जबलपुर कलेक्टर निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जबलपुर के मार्गदर्शन मेंं कंट्रोल रूम प्रभारी जी.एल मरावी के नेतृत्व में चाँदमारी तलैया घमापुर थाना क्षेत्र अंर्तगत दबिश दी गई।जहां दो अलग-अलग घरों की तलाशी लेने पर आरोपी लीला बाई बाई कुचबंदिया,स्नेहा कुचबंदिया से 25 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब एवं 6 ड्रम एव 22 कुप्पों में भरी हुई 750 लीटर महुआ लाहन बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध  मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं च के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया और एक अन्य अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।

इस कार्यवाही के दौरान कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी.एल मरावी के साथ सहायक जिला आबकारी जी.डी.लाहौरिया,उपनिरीक्षक रविशंकर मरावी,स्वेता सिंह तिवारी,मुख्य आरक्षक,आरक्षक और होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे