आर.डी भारद्वाज ने एस.पी ई.ओ.डब्ल्यू जबलपुर का कार्यभार ग्रहण किया...
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।आर.डी भारद्वाज 1992 के सब इंस्पेक्टर बैच के टापर, आल राउंड बेस्ट पुरस्कार में ट्रेनिंग उपरांत गवर्नर गोल्ड मेडल तथा 12 बोर बंदूक से सम्मानित,आउट आफ टर्न प्रमोशन से वर्ष 2001 में जबलपुर में ही थाना प्रभारी बने एवं विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किए गए और उन्होंने सी.एस.पी ओमती के रूप में सफलता पूर्वक कार्य करते हुए,हाल ही में पदोन्नति पर एस पी,ई ओ डब्ल्यू जबलपुर का कार्यभार ग्रहण किया है।