1 वर्ष के कार्यकाल में संस्कारधानी उन्नति और विकास के पथ पर अग्रसर:महापौर
ब्यूरो रिपोर्ट....
जबलपुर।।संस्कारधानी में महापौर का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया जहां महापौर जगत बहादुर अन्नू सिंह ने कहा मै आज बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मुझे मां नर्मदा एवं संस्कारधानी वासियों के आशीर्वाद व कांग्रेस परिवार मेयर इन काउंसिल के सदस्य पार्षद गण निगम अधिकारियों-कर्मचारियों और आप सभी की शुभकामनाओं एवं सहयोग से मेरे महापौर कार्यकाल का 1 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हो रहा है इस 1 वर्ष के कार्यकाल में हमारे द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान संस्कारधानी के नगरवासियों से जो वादे किए गए थे उन सभी बातों को पूर्ण करने की और हम अग्रसर है।
साथ ही उन्होंने आगे संस्कारधानी में 1 वर्ष में हुए व होने वाले विकास कार्यों को लेकर विस्तार पूर्वक बताया कि मां नर्मदा के जल को शुद्धिकरण की दिशा में नगर निगम सीमा अंतर्गत से मिलने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए लगभग 17 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय एसटीपी प्लांट लगाने का कार्य प्रगति पर है एवं मां नर्मदा में मिलने वाले गंदे पानी शुद्ध करने के लिए सकारात्मक प्रयास सफल हुआ है वही वर्षा काल के उपरांत मां नर्मदा के घाटों का भी सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा एवं 67 स्थानों पर नवीन नलकूपों का खनन कार्य भी कराया गया एवं 80 नवीन नलकूप खनन का कार्य शुरू हो गया है और इसके अलावा नगर में अधोसंरचना एवं विकास कार्य,नगर की साफ- सफाई व्यवस्था को उत्तम बनाया,गांधी स्मारक में 75 मीटर ऊंचा राष्ट्र ध्वज की स्थापना, नगर निगम सीमान्तर्गत का उत्तम प्रकाश व्यवस्था,शहर में 500 मिल्क पार्लर से 1000 लोगों की रोजगार का सृजन,पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य बीजारोपण एवं पौधारोपण अभियान,प्रदेश में पहली बार घर बैठे नागरिकों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र देने की सुविधा,महापौर हेल्पलाइन के लिए जारी टोल फ्री नंबर एवं वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त शिकायत का निराकरण,लंबित लीज प्रकरणों का निराकरण,नगर निगम के अधिकारियों- कर्मचारियों के हित में अनेकों निर्णय,सौर ऊर्जा संयंत्र(सोलर)की स्थापना,उद्यान में भव्य भारत माता मंदिर का निर्माण,नगर निगम जबलपुर ग्रीन-बांड जारी करेगा, डुमना नेचर पार्क एशिया का सबसे बड़ा शहर वन,महापौर गुरुकुल, नगर के चौराहों मार्गो का नामकरण एवं प्रतिमा स्थापना,मदन महल से दमोह नाका फ्लाई-ओवर निर्माण का प्रथम प्रस्ताव,जल प्लावन समस्या से मुक्ति,नगर के युवा एवं खेल प्रेमियों के लिए महापौर कप का आयोजन कराया गया आगामी वर्षों में इसका विस्तार किया जा रहा है एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में महापौर कप के माध्यम से खिलाड़ियों को अभूतपूर्व सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक लखन घनघोरिया,विनय सक्सेना,संजय यादव,एमआईसी सदस्य एवं सभी पार्षद गण उपस्थित रहे।