जुगाड़ लगाकर कम अनुभवी पहुंचे उच्च पदों पर,लेकिन अनुभवी रह गए वहीं के वहीं पर...?

जुगाड़ लगाकर कम अनुभवी पहुंचे उच्च पदों पर,लेकिन अनुभवी रह गए वहीं के वहीं पर...?

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उच्च पदों पर प्रभार सौंपने के लिए प्रदेश के समस्त जिलों से भिन्न-भिन्न पदों की वरिष्ठता सूचियां मंगवा कर,पता नहीं कौन कौन से मापदंड/पैमाने से उच्च पदों पर प्रभार वाली सूचियां तैयार की जिसमें कनिष्ठ पहले ही उच्च पदों पर आगे आ गए।जबकि वरिष्ठ लोकसेवक भी वरिष्ठता के साथ-साथ समस्त शैक्षणिक एवं व्यवसायिक योग्यता तथा अनुभव रखते हैं।बेचारे सेटिंग ना होने के कारण पिछड़ गये एवं अनेक कर्मचारी के तो नाम ही गायब हो गए।लेकिन साल भर से सूचियां तैयार हो रही थी,यदि जब पहले ही रिक्त पदों पर पदाकंन कर दिया जायेगा तो छूटे नाम वालों के लिए उपयुक्त रिक्त स्थान बचेंगे ही नहीं।ऊपर बैठें वरिष्ठ अधिकारियों को मालूम है कि ऐसी अनेक गलतियां हो रही है तो कैविएट जारी कर दे,जिससे लोकसेवको को कुछ तो भय रहेगा।

वहीं मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि सीधे तत्काल ज्वाइनिंग के आदेश से लोकसेवकों में भय का माहौल बना दिया गया।मगर उच्च पदों पर प्रभार से किसी भी लोकसेवक को किसी भी तरह से वित्तीय लाभ नहीं मिल रहा है तो फिर उस पर दवाब बना कर मानसिक तनाव क्यों दिया जा रहा है..?जबकि अनेक कर्मचारी तो साल दो साल में सेवानिवृत्त ही होंने वाले हैं।

मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन ने शासन-प्रशासन से मांग की है,कि इस गंभीर विषय में चिंतन-मनन कर इस सम्पूर्ण प्रक्रिया में लोकसेवको का ध्यान रखते हुए उन्हें वरिष्ठता पृथक व क्रमबद्ध तरीके से चॉइस फिलिंग एवं काउंसिलिंग कर उच्च पदों पर न्याय संगत पदाकंन करने का अनुपम कार्य करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे