आगामी विधानसभा के चलते की जा रही जिले में अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई...
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।जबलपुर में चल रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत 3 शातिर चोर पकड़े गए वहीं पूछताछ के दौरान इन चोरों ने 4 वाहन चोरी एवं 2 मंदिर में चोरी करने का खुलासा किया है इन चोरों से पुलिस ने 1देसी रिवाल्वर,1कारतूस,1चाकू तथा चुराये हुए नगद ₹15000 जप्त किए गए। जिसके चलते जबलपुर पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता के दौरान बताया के पिछले 24 घंटे में असामाजिक तत्वों के धर पकड़ अभियान के तहत 30 से अधिक चाकूबाज एवं फायर आर्म्स के साथ पकड़े गए इन बदमाशों से 2 देशी पिस्तौल,2कट्टे,4 कारतूस,26 चाकू,बका,2 तलवार बरामद किए हैं और ऑपरेशन शिकंजा के तहत 3 शातिर चोरों को पकड़ा गया।आगामी विधानसभा तक निरंतर ऐसी प्रकार से यह अभियान जारी रहेगा और अपराधियों पर ऑपरेशन शिकंजा के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।