जिला कलेक्टर ने रक्षा बंधन की जिलावासियों को दी शुभकामनाएं...
ब्यूरो रिपोर्ट..
जबलपुर।।कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर जिलावासियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि प्यार, स्नेह और विश्वास का यह त्योहार समाज में सौहार्द की भावना को प्रोत्साहित करेगा और महिलाओं के सम्मान में वृद्धि करेगा।वही जिला कलेक्टर ने अपने संदेश में आगे कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच अटूट प्रेम का प्रतीक है‘‘इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर उसके सुख,समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती है।यह त्योहार बहनों और बेटियों की रक्षा करने के साथ-साथ राष्ट्र के गौरव की रक्षा का भी संदेश देता है।एक बार पुनःजबलपुर जिले के समस्त भाइयों और बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देता हूं।