खुद को कलेक्टर बताने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे...आखिर क्यों..?जानने के लिये पढ़े पूरी खबर...

खुद को कलेक्टर बताने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे...आखिर क्यों..?जानने के लिये पढ़े पूरी खबर...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर तेजी से जारी है।वही प्रतिदिन किसी न किसी प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं।आपको बता दे कि कुछ समय पहले नरसिंहपुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के तबादले की खबर सुर्खियों में रही थी।मगर अचानक से कोई व्यक्ति आपके सामने आकर यह कहे कि वह नरसिंहपुर कलेक्टर है और वर्तमान में उसे दायित्व स्वयं कलेक्टर ऋजु बाफना ने सौंपा है,तो आप जरूर मान लेंगे।

दरअसल चौखाने वाली बात तो यह हुई कि जब कुछ फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुयी,जहां नरसिंहपुर कलेक्टर के फेसबुक पेज में फोटो को शातिराना तरीके से इस तरह से अपलोड किया गया।जिसमें साफ-साफ लग रहा था की कलेक्टर ऋजु बाफना का तबादला हो गया है और उनके स्थान पर इस व्यक्ति को प्रभार दे दिया गया है।

लेकिन सच को आंच नहीं जब इस पूरे मामले लिप्त जबलपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को घूमते हुए धर दबोचा,जहां उसने अपने आप को नरसिंहपुर कलेक्टर बताया तो पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि इस तरह के कार्य को करने वाला व्यक्ति आखिर ऐसा क्यों कर रहा था और इस तरह के कृत्य से उसने किसी तरह का कोई लाभ तो नहीं उठाया है। 

इस खबर के सामने आ जाने से प्रशासनिक विभाग में हड़कंप सा मचा हुआ है और सभी को इस बात की जानने में उत्सुकता है कि स्वयं को नरसिंहपुर कलेक्टर बताने वाला यह शख्स कौन है और उसने ऐसा क्यों किया है।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि 28 वर्षीय युवक जिसे गिरफ्तार किया गया है,जिसका नाम राहुल गिरी है।जो कि मूलतःरहने वाला महाराष्ट्र गोंदिया का है और वह तिलवारा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में किराए के मकान में रह रहा था और उसने अपने इस झूठ से किसी अन्य को ब्लैकमेल किया है या नहीं साथ ही उसने यह काम क्यों किया जिसकी पूछताछ अभी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे