विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान...मायके वालों ने ला गये ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप...

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान...मायके वालों ने ला गये ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।जबलपुर में ओमती थानांतर्गत बड़ी ओमती चौबे लस्सी वाले के पड़ोस में शौकत राईन ने बताया कि उनकी बहू रहनुमा बानो आज घर में अकेली थी वह अपने कमरे में अन्दर से दरवाजा बंद करके फांसी के फंदे पर झूल गई है।पति अजमत राईन जब घर आया तो उसने आवाज़ दिया जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजा तोड़ दिया अन्दर देखा तो पत्नी रहनुमा बानो फांसी पर लटकी हुई थी।वहीं पति अजमत राईन ने शोर करके घर वालों को बुलाया परिवार के सदस्यों ने फांसी के फंदे पर झूल रही बहू रहनुमा बानो को नीचे उतारकर पुलिस को बिना सूचना दिए सिटी मार्बल अस्पताल ले गये।जहां डाक्टरों ने जांच कर रहनुमा बानो को मृत घोषित कर दिया और फिर अजमत राईन के परिजनों ने मृतिका के शव को घर ले आये। 

किसी सूत्रों ने थाना ओमती में इस घटना की सूचना दी,वापस उसी अस्पताल में रहनुमा बानो के ससुराल पक्ष ने मृतिका के शव को ले गये।रहनुमा बानो के परिजनों को घटना की सूचना दी गई,मंगलवार शाम 7 बजे के लगभग सिटी मार्बल अस्पताल में मृतिका के परिजन पहुंच गए।जहां मृतिका रहनुमा बानो के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए पुलिस से न्याय की मांग करते हुए कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

वहीं मृतिका के मामा असलम राईन दमोह (मप्र )ने बताया कि उनकी भांजी रहनुमा बानो की शादी 2019 को शौकत राईन के यहां अजमत राईन से मुस्लिम रीति रिवाज से की गई थी।अजमत राईन आय दिन रहनुमा बानो से विवाद करते हुए उसे प्रताड़ित किया करता था।ससुराल पक्ष उसे ताने मारकर प्रताड़ित करते थे जिससे मृतिका रहनुमा बानो ने आज मौत को गले लगा लिया।

थाना ओमती पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल रिफर किया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे