युवक की मौत हत्या है या हादसा...गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही पुलिस...
मनोज शर्मा की रिपोर्ट...

जबलपुर।।जबलपुर जिले के बेलखेड़ा में उस समय सनसनी फैल गई,जब एक युवक की लाश बेलखेड़ा के साप्ताहिक बाजार में औंधे मुंह पड़ी थी,यह युवक कोई और नहीं बल्कि बेलखेड़ा खेरमाई मोहल्ले का हल्लू लोधी उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी निकला।जैसे ही यह खबर ग्रामीणों को लगी,तो ग्रामवासी बरसते पानी में देखने पहुंच गए एक के बाद एक लगातार सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई।सूचना पाकर मोके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो हल्लू लोधी हाट बाजार में ही पड़ा था,जिसका चेहरा क्षत-विक्षत था।वहीं पुलिस ने जब मृतक के बारे में पता किया तो पता चला कि वह कभी-कभार अपने घर जाता है,बाकी हाट बाजार में पड़ा रहता है,जिसके सोने के कपड़े भी वही रखे थे लेकिन वह शराब और गांजे का आदी था।
लेकिन उसको कौन मार सकता है यह एक बड़ा सवाल है...?
हालांकि हाट बाजार में रोज शाम को शराबियों की महफिल बैठती है,जहां शराब की बोतलें बीयर की बोतल चखना पानी के पाउच जगह-जगह ढेर लगे हुए हैं,संभवत वही किसी से विवाद के चलते यह घटना घटित हुई है।लेकिन पुलिस इसे हादसा मान रही है,हालांकि मृतक का छोटा बेटा चोरी के मामले में जेल में है दूसरा बेटा घटना के समय जबलपुर में बताया जा रहा है वहीं पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अन्य जानकारियां एकत्रित कर रही है।पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से दिखाते हुए,सीन ऑफ क्राइम एवं डॉग स्कॉट की भी मदद ले रही है।
घटनास्थल पर मौजूद एसडीओपी पाटन सारिका पांडे ने बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता जब तक की पीएम रिपोर्ट नहीं आ जाती,तब तक यह कहा नहीं जा सकता कि हत्या है या हादसा..
वहीं बेलखेड़ा थाना प्रभारी सुखदेव धुर्वे का कहना है कि वहर हाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।