हनुमानताल तालाब में उतारता हुआ मिला शव...क्षेत्र में फैली सनसनी...
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।जबलपुर में रात्रि लगभग 11 बजे थाना हनुमानताल को सूचना मिली कि तालाब में किसी युवक का शव तैर रहा है,मौके पर पहुंची हनुमानताल पुलिस ने तैराक की मदद से शव को बाहर निकलवाया शव की शिनाख्त फूटाताल निवासी पीयूष उर्फ कालू पटेल नामक युवक हुयी।वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दी गई वहां पर पहुंच कर परिजनों ने बताया कि पीयूष किसी कपड़े की दुकान पर कार्य करने जाता था कुछ दिनों से पीयूष डरा सहमा हुआ था परिजनों ने पूछा क्या बात है पीयूष ने बताया कि उसका मालिक उसे रोजाना बुरी भली बातें बोल कर परेशान किया करता है।कल सुबह 11 बजे के करीब पीयूष घर से बिना बताए कहीं चला गया था जब देर शाम तक वापस नहीं आया परिवार के सदस्यों ने सभी परिचित वालों से पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया आज रात्रि में पीयूष का शव तालाब में मिला।
हनुमानताल पुलिस ने जांच करते हुए शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा,किन कारणों से युवक की मौत हुई है पुलिस तलाश में जुटी हुई है।