9वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में डेढ़ लाख प्रतिभागी होंगे शामिल...
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।जबलपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-21जून को एक लाख 50 हजार प्रतिभागियों को सामुहिक योग में शामिल कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये जिला प्रशासन द्वारा तैयारियाँ की जा रही है,वहीं गैरीसन ग्राउंड में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में 15 हजार प्रतिभागी सामूहिक योग करेंगे।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले में सभी धर्मों के धार्मिक गुरू की बैठक कर अपील की है,कि वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बड़ी संख्या में अपने अनुयायियों के साथ सामुहिक योग में शामिल हों,उन्होंने कहा कि नियमित योग मनुष्य को स्वस्थ जीवन शैली की ओर प्रेरित करता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिये वातावरण की गतिविधियों में स्मार्ट सिटी द्वारा डुमना नेचर पार्क में योग के 5 तत्वों में से पृथ्वी तत्व पर केन्द्रित योग क्रिया का अभ्यास किया गया।इस मौके पर सामुहिक योग में शामिल प्रतिभागियों ने पौध-रोपण भी किया,योगाभ्यास के बाद खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा अन्न(मोटा अनाज)को जन-सामान्य में लोकप्रिय बनाने के लिये कोदो,कुटकी, रागी,कांगनी,सांवा से बने पोहा,कुकीज,नूडल्स,पास्ता भोज्य पदार्थों का प्रदर्शन भी किया गया।