जबलपुर:बिना एम.आई.सी.की सहमति से कहीं पर भी न लगायें होर्डिंग व यूनीपोल:-महापौर जगत बहादुर सिंह‘‘अन्नू’’...

बिना एम.आई.सी.की सहमति से कहीं पर भी न लगायें होर्डिंग व यूनीपोल:-महापौर जगत बहादुर सिंह‘‘अन्नू’’...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने होर्डिंग व यूनीपोल नीति में बदलाव करने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े को पत्र लिखकर कहा है कि बिना एम.आई.सी.के सहमति होर्डिंग व यूनीपोल नहीं लगाये जायें।उक्त विषय में चर्चा कर प्रस्ताव तैयार करते हुए प्रकरण महापौर परिषद के समक्ष भेजें।विदित हो कि पहले नगर निगम सीमा अंतर्गत नवीन होर्डिंग व यूनीपोल से संबंधित कार्यादेश जारी किये जा रहे हैं,साथ ही शहर में अनेकों स्थान ऐसे हैं।जहां बगैर चयन के सिद्धांतिक स्वीकृति दी जा रही है,इस पर रोक लगाते हुए प्रकरण महापौर परिषद में चर्चा के लिये प्रस्तुत करें एवं चर्चा उपरांत ही स्वीकृति प्रदान करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे