जबलपुर:नेता प्रतिपक्ष व महापौर में छिड़ा गंभीर आरोपों का महासंग्राम...

नेता प्रतिपक्ष व महापौर में छिड़ा गंभीर आरोपों का महासंग्राम...

अमीत तिवारी

जबलपुर।।भाजपा नेता व कांग्रेस नेता के बीच आरोपों का संग्राम जारी एक ने कहा यह गलत है तो दूसरे ने कहा वो गलत है लेकिन क्या करें भाई जैसे-जैसे मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है,ठीक वैसे-वैसे आरोपों की झाड़ियां भाजपा व कांग्रेस पार्टी एक दूसरे पर लगा रहीं है।

दरअसल पूरा मामला यह है कि नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष प्रभात साहू ने जबलपुर में आयोजित कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू एवं कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि कांग्रेस का यह कार्यक्रम पूरी तरह से विफल रहा क्योंकि कांग्रेस के नेता जनता को अधिक संख्या में एकत्रित नहीं कर पाए।इसलिए उन्होंने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को कार्यक्रम में बैठा दिया साथ ही इन्होंने शासकीय मशीनरी का नियम विरुद्ध उपयोग किया और कार्यक्रम में प्रियंका गांधी व कमलनाथ ने यह घोषणा की हम प्रदेश की हर एक महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देंगे मगर वो देंगे कैसे बताये लेकिन हमारे प्रदेश के मुखिया ने जो कहा वो करके दिखाया एवं महापौर ने शहर की जनता की कहा था कि जनवरी में जबलपुर शहर एक अलग नये स्वरूप में होंगा लेकिन वो नहीं हुआ।लेकिन बातें करना तो आसान है मगर उस पर अमल करना कठिन है,महापौर विकास नहीं कर रहे है सिर्फ ओर सिर्फ बातें बना रहे है वैसे शहर की जनता का कांग्रेस से विश्वास उठ गया और शहर व प्रदेश में जो भी विकास कार्य हुआ एवं हो रहा है वह हमारी पार्टी भाजपा कर रहीं हैं।

वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष पर पलटवार कर जवाब दिया कि भाजपा के नेताओ को शहर के विकास से कुछ लेना देना नहीं है यह सिर्फ झूठ कहते हैं जनता सब समझ रही है एवं प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में जनता की भीड़ को देख इनका मोह भंग हो चुका है जिसे यह हजम नहीं कर पा रहें और जब भी शहर में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होता है तो कैसे भाजपा नेता शासकीय मशीनरी का दुरुपयोग करते हैं उसके सारे साक्ष्य मेरे पास मौजूद है।वैसे भी सतपुड़ा भवन में लगी आग से यह संकेत मिल गया है कि प्रदेश में आगामी सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे