योग दिवस की तैयारियां तेज:मदनमहल किले के समीप नीले कपड़ों और गुब्बारों से बनाई गई 21 जून की आकृति...
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जबलपुर में होने जा रहे राष्ट्रीय कार्यक्रम को लेकर स्मार्ट सिटी के द्वारा मदनमहल पहाड़ी पर बैलेंसिंग रॉक के समीप योग के पांच तत्वों में से आकाश तत्व पर केंद्रित योग क्रियाओं का अभ्यास किया गया,इस दौरान नीले कपड़ों से 21 जून की आकृति बनाई गई।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड चन्द्रप्रताप गोहल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुये योगाभ्यास के इस कार्यक्रम में आकाश तत्व पर आधारित योग क्रियाओं का अभ्यास दो सौ से अधिक प्रतिभागियों ने योगाचार्य अनुभा जैन की मार्गदर्शन में किया गया।
योग क्रियाओं के प्रदर्शन के बाद खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा ईट राइट तथा कोदो,कुटकी,रागी,कांगनी,सांवा जैसे मिलेट्स को दैनिक आहार में शामिल करने के लिये जन-जागरूकता पैदा करने रैली का आयोजन भी किया गया।
जिसको लेकर शारदा चौक और मदन महल क्षेत्र में निकाली गई,इस रैली में नारों एवं पोस्टर पर लिखे सन्देश के माध्यम से दैनिक आहार में मिलेट्स को शामिल करने से होने वाले फायदों की जानकारी लोगों को दी गई।गौरतलब हैं कि 21 जून को शहर में होने जा रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,मध्यप्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित तमाम हस्तियां शिरकत करेंगी।वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम के पूर्व वातावरण निर्माण के लिये योग के पांच तत्वों पृथ्वी,अग्नि,जल,वायु और आकाश पर केंद्रित गतिविधियां पहली बार जबलपुर में आयोजित की जा रही हैं।