जबलपुर:विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन...

विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत एवं विश्व पर्यावरण दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में स्वच्छता रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।यह स्वच्छता रैली मानस भवन से प्रारंभ होकर तीन पत्ती चौराहा होते हुए वन्दे मातरम् चौक पर समाप्त हुई।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू,नगर निगम अध्यक्ष रिंकूज विज,नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल,स्वास्थ्य विभाग एमआईसी सदस्य अमरीश मिश्रा,स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 हेतु स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर पूर्व पार्षद,हीरा बाई, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह बघेल,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी शामिल हुए तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं,युवा एवं नागरिक स्वच्छता एवं पर्यावरण बचाने के संदेश लेकर सम्मिलित हुए।यहां इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्फर्मेशन टेक्नॉलॉजी एवं मैनेजमेंट के छात्रों द्वारा स्वच्छता पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक किया गया,जिसमें स्वच्छता की आवश्यकता और शहर को स्वच्छ बनाने के संदेश दिये गये।

इस अवसर पर आईआईआईटीएम के छात्र,एनसीसी,एनएसएस के छात्र,निगम अधिकारी,आईईसी संस्था ओम सांई विजन की टीम, आदित्य कंस्ट्रक्शन की टीम एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे