जबलपुर:शहर में पहली बार हुआ क्लाइमेट एक्शन प्लान तैयार...

शहर में पहली बार हुआ क्लाइमेट एक्शन प्लान तैयार...
ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शहरों के क्लाइमेंट एक्शन प्लान तैयार करने के लिए पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन को अधिकृत किया गया। पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन की अधिकृत संस्था एप्को एवं वल्ड रिसोर्स इन्सिट्यूट(WRI) द्वारा मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर सहित अन्य 6 शहरों का क्लाइमेंट एक्शन प्लान तैयार किया गया है।जिसमें शहरों के क्लाइमेट को बेहतर बनाने के लिये विभिन्न घटकों को शामिल किया गया है।जिसमें रिन्यूवल एनर्जी एवं ग्रीन बिल्डिंग,अर्बन प्लानिंग में ग्रीन कवरेज एवं जैव विविधिता,अर्बन मोबिलिटी एवं एयर क्वालिटी की गुणवत्ता का आंकलन,वाटर मैनेजमेंट एवं रियूज ऑफ वाटर तथा वेस्ट मैनेजमेंट मुख्य घटक को शामिल किया गया है।

वर्तमान में जबलपुर शहर को 3 स्टार स्कोर प्राप्त हुआ है,इस रिपोर्ट के अनुसार जबलपुर को ग्रीन बिल्डिंग तैयार किये जाने के लिये नागरिकों को प्रेरित करना।ग्रीन कवर को बढाना एवं शहरी जैव विविधता पर जोर देना,शहर में बढ़ते यातायात के दबाव में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर करना एवं ईवी व्हीकल को बढावा देना।एयर क्वाविटी को बेहतर करने के लिये आवश्यक प्रयास करना, वाटर मैनेजमेंट में एन.आर.डब्लू को कम करना,तालाबों के सरक्षण के लिये आवश्यक कदम उठाना आदि मुख्य सुझाव दिये गये है।

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम से जबलपुर के साथ अन्य शहरों का क्लाइमेट एक्शन प्लान का विमोचन किया जा रहा है।इस अवसर पर पहली बार तैयार हुआ जबलपुर शहर का क्लाइमेट एक्शन प्लान का विमोचन किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे