जबलपुर:बरसात में जल प्लावन की स्थिति निर्मित न हो:-निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े...

बरसात में जल प्लावन की स्थिति निर्मित न हो:-निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े...
अधिकारियों को निर्देश देते हुए निगमायुक्त...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।बरसात के दौरान पूरे शहर में कहीं पर भी जल प्लावन की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अभी से कमर कस लें एवं पूरा स्वास्थ्य अमला सामान्य साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ नाला-नालियों एवं कंजरवेंसियों की साफ-सफाई पर पूरा फोकस रखें कहीं पर भी नाला-नालियों चोक न हों और वर्षा जल सुगमतापूर्वक निकल सके और कहीं से किसी प्रकार की कोई शिकायत न आए।शहर में संभावित जलप्लावन क्षेत्रों में भी अभी से ही हयूम पाइप डालकर और कच्ची खुदाई कर वर्षाजल निकासी के लिए व्यवस्थाए सुनिश्चित करते चलें,बारिश होने का इंतजार या शिकायत आने का इंतजार नहीं करें,अभी से सारी व्यवस्थाए दुरूस्त रखें और समय रहते यह कार्य पूरा करें। 

निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने इसी क्रम में साइकिल से 5 संभागों दमोहनाका,भानतलैया,विजय नगर,सुहागी एवं चारखम्बा नया संभाग का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाला-नालियों की सफाई देखी और जहॉं कोई कमी समझ में आई वहॉं उन्होंने आवश्यक निर्देश देते हुए और तत्परता से काम करने के लिए निर्देशित किया।निगमायुक्त ने स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि बारिश के मद्देनजर अभी से इन सब बातों का विशेष ध्यान रखते हुए तेजी से यह कार्य करते चले जाए,जिससे कहीं से भी कोई अचानक इस तरह की समस्याए उत्पन्न न हों। 

उन्होंने ओमती नाला,मोती नाला,शिव नगर नाला तथा बड़े नालों का भी औचक निरीक्षण किया और बारिश के पूर्व नालों की सफाई कराने अधिकारियों को निर्देश दिये।मुख्यालय के अग्नि शमन विभाग के साथ सभी संभागीय कार्यालयों में भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना और उसमें नामजद अधिकारियों कर्मचारियों की डयूटी लगाकर तीन शिफ्टों में 24 घंटे तैनाती सुनिश्चित करने अपर आयुक्त स्वास्थ्य को भी निर्देश देते हुये कहा यदि बारिश के दौरान कहीं पर अचानक कोई शिकायत आती है तो उसका तत्काल समाधान करने के लिए तैयार रहें और कहीं पर भी जलभराव न हो इसका ध्यान रखें साथ ही साथ बाढ़ नियंत्रण कक्ष के लिए जो कर्मचारी तैनात किये जाएॅं वो पूरी सजकता और गंभीरता से यह जबावदारी संभालें।इसमें किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं चलेगी।निरीक्षण के समय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे