रानी दुर्गावती समाधि स्थल पर पौधारोपण कर,पर्यावरण सरंक्षण का संदेश नागरिकों को दिया...
ब्यूरो रिपोर्ट...
जबलपुर।।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वीरांगना रानी दुर्गावती के समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी ने पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश नागरिकों को दिया।
इस अवसर पर नगर निगम जबलपुर के अध्यक्ष रिकुंज विज विशेष रूप से उपस्थित रहे,वहीं जिला पंचायत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष,कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने श्रमदान भी किया और स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर लोगों को पर्यावरण सरंक्षण की शपथ भी दिलाई गई, जिला पंचायत की सीईओ जयति सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहीं।