नर्सिंग कालेज मान्यता में फर्जीवाड़ा:HC की ग्वालियर बेंच के निर्देश पर जबलपुर पहुंची CBI टीम,दस्तावेजों की जांच शुरू...

नर्सिंग कालेज मान्यता में फर्जीवाड़ा:HC की ग्वालियर बेंच के निर्देश पर जबलपुर पहुंची CBI टीम,दस्तावेजों की जांच शुरू...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच के निर्देश पर भोपाल सीबीआई की टीम अचानक से ही जबलपुर पहुंचकर नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े की जांच शुरु कर दी है।बताया जा रहा है कि छह सदस्यी टीम ग्वालियर से जबलपुर पहुंची है जिनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद है।
सूत्रों के मुताबिक ग्वालियर हाईकोर्ट खंडपीठ के निर्देश पर जबलपुर पहुंची सीबीआई की टीम सबसे पहले लेडी एल्गिन अस्पताल के पीछे स्थित शासकीय रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज पहुंची जहां टीम ने मान्यता शर्तों के मुकाबले कॉलेज में मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ की जांच की।सीबीआई ने करीब दो घंटे तक रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेजों को खंगाला और अपनी रिपोर्ट तैयार की,इसके अलावा सीबीआई ने नर्सिंग कालेज अधीक्षक से भी पूछताछ की,इसके बाद सीबीआई की टीम पनागर स्वास्थ्य केंद्र भी गई।
हाईकोर्ट के निर्देश पर जबलपुर पहुंची सीबीआई टीम को अपनी जांच रिपोर्ट आगामी 12 मई को हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच में पेश करनी है। गौरतलब है कि ग्वालियर हाईकोर्ट ने सत्र 2020-21 में मान्यता पाने वाले नर्सिंग कॉलेजों की जांच सीबीआई को सौंपी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे