मेंढक की तरह बढ़...अवैध कॉलोनी... किन्होंने दी इन्हें अनुमति...?

मेंढक की तरह बढ़...अवैध कॉलोनी... किन्होंने दी इन्हें अनुमति...?

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।शहर में लगातार तेजी से बढ़ रहा है,अवैध प्लाटों व कालोनियों का कारवां,ना जाने कब लगाम लगेगी इन सभी पर, शासन-प्रशासन तेजी से अवैध कॉलोनियों को विकसित करने वाले भू-माफिया कड़ी निगरानी रख उन कार्यवाही कर रहे हैं।

लेकिन बावजूद इसके आखिर क्यों नहीं मान रहे हैं अवैध प्लाटों व कालोनियों के विकाशक...?

आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के संस्कारधानी कहे जाने वाले शहर जबलपुर के गौरी घाट स्टेशन के समीप लगभग 9 एकड़ कृषि मत की भूमि पर हाड मुरूम की रोड डालके बिना किसी की अनुमति के शासन- प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अलग-अलग आकार के खरीदार की आवश्यकतानुसार विकासक ने उन्हें विक्रय किया है। 

जब इस बात की भनक जैसे ही eaglenews 24x7 लगीं तब मौके पर जाकर eaglenews की टीम ने सत्यता जानी तब उन्हें मालूम चला कि कैसे आम-नागरिकों को विकासक बिना किसी की अनुमति के शासन-प्रशासन के बनाये गये नियमों की धज्जियां उड़ाते हुये अलग-अलग साइज के प्लाट लगभग 9 एकड़ कृषि मत की भूमि पर हाड मुरूम की रोड डालके विक्रय कर रहा है।जो कि सरासर नियमों के विरुद्ध है और तो और विक्रय हुये प्लाटों में मकान भी बन रहे है।

सूत्रों के द्वारा पता चला कि उक्त भूमि के भू-स्वामी बघेल परिवार की है,तब हमारी टीम ने जमीन के संबंध में बात करने के संपर्क सूत्र की तलाश की तो बघेल परिवार के राहुल सिंह बघेल पिता यशवंत सिंह बघेल का मो.नंबर प्राप्त हुआ,नंबर मिलते ही राहुल सिंह से संपर्क साधा गया तो उन्हें बताया यह जमीन हमारी पैतृक है जिसके 9 बंटवारे किए गए हैं।मैंने अपने हिस्से की जमीन पर अलग-अलग साइज़ के प्लॉट बेचे हैं मगर जिस प्लाट पर मकान निर्माण कार्य चल रहा है वो प्लाट मेरे बड़े कुलवंत सिंह का है, इसके विषय आप मेरे बड़े भाई से बात करें।तब eaglenews की टीम ने राहुल सिंह से सवाल किया आप और आपके भाई हनुवंत सिंह,कुलवंत सिंह ने जो भी प्लाट बेचे है वो सरासर नियमों के विरुद्ध है।तब बातों को गोलमोल कर राहुल सिंह ने जबाव दिया हमारी किसी बिल्डर से बात चल रही है उनसे हमारा एग्रीमेंट होने वाला है,जो कि यह जबाव संतोषजनक नहीं था।

अब सवाल यह उठता है क्या इसी तरह से अवैध प्लाट व कालोनियों के विकासक अपनी मनमानी करते रहेंगे...?

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे