नवीन शैक्षणिक सत्र...शिक्षक हलाकान-परेशान...

नवीन शैक्षणिक सत्र...शिक्षक हलाकान- परेशान...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023-24 का एक बार फिर से पुस्तकों का वितरण कार्य प्रारम्भ हुआ।जिसमें शिक्षकों को कभी जनशिक्षा केन्द्र तो कभी उप केंद्र तो कहीं पर किश्तों में पुस्तक वितरण को प्राप्त करने बुलाया जा रहा है।

बता दे कि ग्रामीण स्कूलों से जन शिक्षा केंद्र लगभग 5 से 10 किलोमीटर दूर स्थित है,ऐसे में साल भर किश्तों में पुस्तकें,कभी प्रयास पुस्तिका,कभी दक्षता उन्यनन,कभी ब्रिज सोर्स,कभी ऐंडग्रेड एवं साल भर किश्तों में पाठ्यक्रम की पुस्तकें शिक्षकों को लेने जाना पड़ती है।शिक्षकों के द्वारा अपनी-अपनी जेबों से भाड़ा खर्चा कर स्कूलों तक पूरे वर्ष भर ढोते रहना पड़ता हैं। 

जबकि पूर्व में शासन द्वारा समस्त पुस्तकें शालाओं में पहुंचाई जाती थी,किन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग द्वारा जानबूझकर बेवजह शिक्षकों को किश्तों में पुस्तकों को लेने के लिए जन शिक्षा केंद्र तक बुलाया जाता है साथ ही अनेक बार शिक्षकों को जेबों से ढुलाई भाड़ा भी देना पड़ता है।क्या सरकार के द्वारा ढुलाई भाड़ा नहीं दिया जाता या कोई नई योजना चली है कि शिक्षक बेचारा कोल्हू का बैल है जहाँ चाहे रगड़ दो,बेचारा विरोध तो करेगा ही नहीं।   

वहीं इस बात को मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ठाकुर व उनके संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने गंभीरता से राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से मांग की है कि नवीन शैक्षणिक सत्र वर्ष 2023-24 की समस्त पाठ्य-पुस्तकें शालाओं तक अनिवार्य रूप से सत्र प्रारंभ में ही अनिवार्य रूप से भेजीं जावे ताकि शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को पाठ्य-पुस्तकों के लिए साल भर परेशान हलाकान ना होना पड़े।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे