शासन-प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,54 करोड़ 60 लाख की शासकीय भूमि खाली करवायी...

शासन-प्रशासन की बड़ी कार्यवाही,54 करोड़ 60 लाख की शासकीय भूमि खाली करवायी...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन अपर कलेक्टर मिशा सिंह एवं नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखेडे़ के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी अनुराग सिंह एवं राजस्व अमला ने मौजा मढोताल तहसील अधारताल भूमि खसरा 152\2\3 रकवा 273000 वर्ग फुट शासकीय भूमि जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 54 करोड़ 60 लाख रूपये है जो महिला बाल विकास बाल सुधार गृह भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित था।किन्तु लगभग 100 परिवार अवैध कब्जा करके रह रहे थे।जिनसे आज मुक्त करवाकर उन परिवारों को मौजा चांटी स्थित भूमि खसरा नंबर 52 रकवा 0, 52 हेक्टेयर भूमि पर भूखंड वार आउट तैयार करके उन परिवारों को जमीन दी गई।

इस कार्यवाही में तहसीलदार आधारताल हरिसिंह धूर्वे,नायब तहसीलदार सुरेश सोनी,सीएसपी अखिलेश गौर,थाना प्रभारी गोहलपुर,मढ़ोताल, विजय नगर उपस्थित रहें।

अनुविभागीय अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि विस्थापित परिवारों को समझाया गया और कहा गया कि मध्य प्रदेश सरकार आपको रहने के लिए जमीन का पट्टा दे रही है तो सभी तैयार हो गए इसके उपरांत दोनों समय का भोजन के पैकेट देकर उन्हें विदा किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे