पुरानी बसों का सौंदर्यीकरण कर उन्हें लाया जाएगा उपयोग में:निगमायुक्त...

पुरानी बसों का सौंदर्यीकरण कर उन्हें लाया जाएगा उपयोग में:निगमायुक्त...

ब्यूरो रिपोर्ट...

जबलपुर।।आई.एस.बी.टी.बस स्टैंड में पुरानी बसों के साथ लाइब्रेरी, रैन बसेरा एवं चेंजिंग रूम के लिए चल रहे कार्यो का निरीक्षण फिर से निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के द्वारा किया गया।इस दौरान उन्होंने पुरानी हो चुकी बसों को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन बसों का नवाचार करते हुए इन्हें किसी ना किसी रूप में उपयोग किया जाये।इसके अलावा लाइब्रेरी,रैन बसेरा एवं चेंजिंग रूम के निर्माण कार्यो को भी उन्होंने देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिये।यही नहीं थैला बैंक,बर्तन बैंक,कपड़ा बैंक,नगर निगम के पार्कों में बच्चों के लिए बसों को तैयार कर फिसल पट्टी,जिम आदि बनाने के भी निर्देश दिए।

यहां पर बस स्टैण्ड में बहुत सारी पुरानी हो चुकी बसों के पुर्जों को भी उपयोग में लाने की बात अधिकारियों से करते हुए निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने इनके रखरखाव के विषय में भी अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिये,उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत  बसों का उपयोग किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी निगमायुक्त वानखड़े ने कंडम बसों का अवलोकन कर उसका सदुपयोग करने के निर्देश दिए गए थे।इस मौके पर जेसीटीएसएल के सी.ई.ओ.सचिन विश्वकर्मा कार्यपालन यंत्री जी.एस.मरावी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे