मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शिविर में अचानक आ पहुँचे निगमायुक्त,कम्प्यूटर ऑपरेटर के बगल में बैठकर देखी ई-के.वाय.सी.अपडेट करने की प्रक्रिया...

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शिविर में अचानक आ पहुँचे निगमायुक्त,कम्प्यूटर ऑपरेटर के बगल में बैठकर देखी ई-के.वाय.सी.अपडेट करने की प्रक्रिया...

ब्यूरो रिपोर्ट...


जबलपुर।।मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए नगर निगम द्वारा निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार मानस भवन के साथ-साथ सभी 16 संभागों के अंतर्गत आने वाले 79 वार्डो में महाशिविरों का आयोजन किया जा रहा है।इन शिविरों पर निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े लगातार अपनी निगरानी रखे हुए हैं।इसी तारतम्य में निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने संभाग क्रमांक 7 अधारताल के अंतर्गत आयोजित शिविर में अचानक पहुँचे और वहां कम्प्यूटर ऑपरेटर के बगल से बैठकर ई-के.वाय.सी. अपडेट करने की प्रक्रिया को कम्प्यूटर स्क्रीन पर देखा।इस औचक निरीक्षण और कम्प्यूटर ऑपरेटर के बगल से निगमायुक्त को बैठे देखकर एक ओर अधिकारी कर्मचारी आश्चर्य चकित रहे वहीं दूसरी ओर जब लाड़ली बहनों को जानकारी लगी की बगल में बैठे निगमायुक्त स्वयं ई-के.वाय.सी.की मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

निरीक्षण के संबंध में निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शासन की अति महात्वपूर्ण एवं महात्वकांक्षी योजना है।इस योजना को 100 प्रतिशत सही क्रियान्वयन के लिए प्राथमिकता में शामिल किया गया है तथा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के कार्यो को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पात्र बहनों को लाभांवित करने की दिशा में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें।इस दौरान संभागीय अधिकारी आलोक शुक्ला के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे