कुर्की की कार्यवाही में 2 बड़े बकायादारों पर गिरी गाज,सात दिवस के अंदर पूर्ण राशि जमा करने मिला नोटिस...

कुर्की की कार्यवाही में 2 बड़े बकायादारों पर गिरी गाज,सात दिवस के अंदर पूर्ण राशि जमा करने मिला नोटिस...

ब्यूरो रिपोर्ट


जबलपुर।।नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर राजस्व वसूली बढ़ाने के लिये रिहाई एवं आधारताल के औद्योगिक क्षेत्र के बड़े बकायादारों को संपत्तिकर देयक जारी किए गए व 7 दिवस का समय दिया गया।सात दिवस में संपत्तिकर जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।पूर्व में जारी कुर्की वारंट के विरुद्ध निगमायुक्त वानखड़े के निर्देश पर वार्ड क्र.71,संभाग क्र.01 गढ़ा में हरदीप सिंह बग्गा पर 1 लाख 49 हजार 7 सौ 49 रूपये बकाया होने पर कार कुर्क करने की कार्यवाही की गई,जिसके बाद करदारता द्वारा 1 लाख 13 हजार रूपये राशि का चेक देने पर कार्यवाही स्थगित कर दी गई।साथ ही मेसर्स हंसिका मर्केटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड की राशि 8 लाख 46 हजार 1 सौ 45 रूपये बकाया होने पर कुर्की की कार्यवाही की गई।जिसके पश्चात उनके द्वारा भी 6 लाख 54 हजार 5 सौ 45 रूपये आर.टी.जी.एस. के माध्यम से जमा किया गया।कार्यवाही के दौरान उपायुक्त राजस्व पी.एन.सनखेरे, सहायक आयुक्त संभव अयाची,संभागीय अधिकारी कृष्णपाल सिंह रावत,राजस्व निरीक्षक सौरभ बिरहा, सहायक राजस्व निरीक्षक मयंक पाण्डेय व मूलचंद जनवार तथा अन्य वसूली अमला उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे