जल्द ही अधारताल तालाब की बदलेगी तस्वीर:केन्ट विधानसभा विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी...

जल्द ही अधारताल तालाब की बदलेगी तस्वीर:केन्ट विधानसभा विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी...

ब्यूरो रिपोर्ट...


जबलपुर।।केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी व नगर निगम अध्यक्ष रिकुं विज और नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े ने अधारताल तालाब के सौन्दर्यीकरण के कार्य को लेकर निरीक्षण किया।इस दौरान तालाब के संवंर्धन व संरक्षण की दिशा में काम करने वाली जय हो अधारताल विकास समिति के पदाधिकारियों की विभिन्न मांगों पर ध्यानाकर्षण करते हुए शीघ्र ही तालाब को जन आकर्षण का केन्द्र बनाने की दिशा में कार्य करने का निर्णय लिया गया।अधारताल तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य विधायक निधि व नगर निगम प्रशासन के मद से होगा।इस दिशा में केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी व नगर निगम अध्यक्ष रिंकु विज के द्वारा प्रयास किया जा रहा,ताकि नागरिकों को यह बड़ी सौगात शीघ्र मिल सके।

निरीक्षण के दौरान केन्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी,नगर निगम अध्यक्ष रिकुं विज व नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े ने बताया कि तालाब के मुख्य प्रवेश द्वार की सड़क बनाई जाएगी,तालाब के चारों तरफ पाथवेय का निर्माण कार्य करवाया जाएगा,घाट में लाल पत्थर लगवाएं,तालाब में फाउण्टेन लगवाया जाएगा,तालाब की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम किए जाएंगे,तालाब में प्रवेश द्वार का निर्माण, ओपन जिम व गार्डन का निर्माण कार्य करवाया जाएगा,तालाब में पर्याप्त मात्रा प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी,तालाब परिसर में पानी की पाईप लाईन बिछाई जाएगी और पेयजल की व्यवस्था की जाएगी,तालाब में एक बड़े विर्सजन कुण्ड का निर्माण करवाया जाएगा,तालाब में अतिरिक्त घाट का निर्माण कार्य करवाया जाएगा व अधारताल तालाब को पर्यटन की दृष्टि से अन्य सौन्दर्यीकरण के कार्य शीघ्र ही करवाए जाने की दिशा में कार्य होंगे।निरीक्षण के दौरान पूर्व एम.आई.सी.सदस्य सर्वेश मिश्रा,पार्षद बाबा श्रीवास्तव,जय हो अधारताल विकास समिति से आशीष विश्वकर्मा,देवेन्द्र जायसवाल,संजय पाटकर,गुल्लू दुबे,प्रसन्न उपाध्याय,नरेन्द्र श्रीवास, महेन्द्र सेन,अमरीश राय,अमित विश्वकर्मा,सलीम, सत्येन्द्र विश्वकर्मा,आकाश रजक,रिक्की यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे