पूरे सप्ताह अदालतों में पैरवी के लिए हाजिर नहीं होंगे वकील,दो दिवसीय प्रतिवाद दिवस को 19 मार्च तक बढ़ाया गया...

पूरे सप्ताह अदालतों में पैरवी के लिए हाजिर नहीं होंगे वकील,दो दिवसीय प्रतिवाद दिवस को 19 मार्च तक बढ़ाया गया...

ब्यूरो रिपोर्ट...


जबलपुर।।जिला अदालत के अधिवक्ताओं ने न्याय के बदले निराकरण के रवैये के विरोध में अपने दो दिवसीय प्रतिवाद दिवस को बढ़ाकर 19 मार्च तक कर दिया है।लिहाजा,अब इस पूरे सप्ताह वकील अदालतों में पैरवी के लिए हाजिर नहीं होंगे।जिसे न्यायालय के प्रकरणों की सुनवाई में समस्या पैदा हो रही है,जिला बार अध्यक्ष आर.के सिंह सैनी व सचिव राजेश तिवारी ने बताया कि पूर्व निर्धारित रणनीति के तहत सोमवार के बाद मंगलवार को भी पूरा दिन वकील हड़ताल पर रहे जिसे बुधवार को भी जारी रखा गया।इसी बीच जिला बार कार्यकारिणी की आपात बैठक आहूत हुई,इसमें एक हजार से अधिक वकीलों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र पटल पर रखा गया।जिस पर गौर करने के बाद सर्व सम्मति से हड़ताल को 19 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया।

उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट ने राज्य की सभी अधीनस्थ अदालतों को निर्देश दिया है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुराने प्रकरणाें को सूचीबद्ध किया जाए।इसके साथ ही तीन माह की निर्धारित समय-सीमा के भीतर 25 पुराने प्रकरण हर हाल में निराकृत किए जाएं।चूंकि इससे पक्षकारों के मामलों का निराकरण भर होगा किंतु न्याय मिलने की उम्मीद हाशिये में चली जाएगी। इसीलिए विरोध किया जा रहा है,न्याय का उद्देश्य विफल होने के संकट के विरुद्ध वकील एकजुट हो गए हैं।


जीवन खतरे में होने से हुए विचलित :

जिला बार के कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन साहू के अनुसार सिहोरा के न्यायालय में अधिवक्ता ए.एस हनीफ की हार्ट अटैक से मृत्यु को 25 प्रकरण के मानसिक दबाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे वकीलों का आक्रोश और भी विकराल रूप ले चुका है।वे अपने अधिवक्ता साथियों के जीवन को खतरे में देखकर विचलित हो गए हैं,इसीलिए निरंतर प्रतिवाद दिवस मनाकर हाई कोर्ट को अपना निर्णय वापस लेने संदेश भेज रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
eaglenews24x7

क्या कहते है सितारे